कम अणुभार वाले कार्बनिक अणु आपस में मिलकर उच्च अणुभार वाले कार्बनिक अणु बनते है, इस प्रक्रिया को बहुलीकरण कहते है। कम अणुभार वाले अणु को एकलक (monomer) तथा उनसे बने अधिक अणुभार वाले अणु को बहुलक (polymer) कहते है। इस प्रकार एक बहुलक में बहुत सरे एकलक होते है जिनकी संख्या `n` को द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट , टेरीलीन, पालीथीन आदि बहुलक के उदाहरण है।