डोबेराइनर ने तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित किया , ठीक इसी प्रकार न्यूलैंड्स ने भी अष्टक स्तम्भ में तत्वों को परमाणु भार के क्रम में व्यवस्थित किया
डोबेराइनर का त्रिक निया न्यूलैंड्स के अष्टक स्तम्भ में भी पाए गये।
उदाहरण - डोबेराइनर के त्रिक - Li व K का त्रिक Na है ।
न्यूलैंड्स के अष्टक स्थम्ब Na व Cl का त्रिक F है । सारणी 1 व 2
