नीचे दिए गए कथन के लिए रासायनिक समीकरण
`H_(2) +N_(2) to NH_(3)`
इसमें बायीं और 2 H- परमाणु है , जबकि दायी और 3 H- परमाणु है । दोनों और H-परमाणु को बराबर करने के किये बायीं और `H_(2)` को से गुना तथा दायी ओर `NH_(3)` को 2 से गुना करने पर ,
` 3H_(2) +N_(2) to 2NH_(3)`
अब इस समीकरण में दोनों ओर परमाणु तथा परमाणुओं की संख्या समान है । अतः यह संतुलित रासायनिक समीकरण है । इस अभिक्रिया में अभिकारक तथा उत्पाद दोनों गैसे है , अतः अवस्था के संकेत लिखने पर ,
`3H_(2)(g) +N_(2) (g) to 2NH_(3) (g)`
(b) ` 2H_(2)S (g) + 3O_(2)(g) to 2SO_(2)(g) +2H_(2)O(l)`
(c) ` 3BaCl_(2)(aq) +Al_(2)(SO_(4))_(3)(aq) to 3BaSO_(4)(s)darr+ 2AlCl_(3)(aq)`
(d) ` 2K(s) + 2H_(2)O(l) to 2KOH(aq) +H_(2)(g)`
(b),(c),(d) को स्वयं संतुलित करके देखे ।