खाद्य श्रृंखला - विभिन्न प्रकार के जीवों का वह रेखीय क्रम है जिसके द्वारा भोजन का संश्लेषण होने एवं खाये जाने की प्रक्रिया के फलस्वरूप ऊर्जा का प्रवाह होता है।
खाद्य जाल - किसी एक पारिस्थितिक तंत्र में परस्पर संबंधित खाद्य श्रृंखलाओं को एक साथ खाद्य जाल कहा जाता है।