एक व्यक्ति को अस्पताल में रुधिर दिया गया। कुछ समय बाद पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह घर आ गया। अब कुछ सप्ताह बाद कुछ समय के लिए उसे सिर दर्द, घबराहट व हल्का ज्वर रहने लगा, किन्तु कुछ दिन बाद ये लक्षण विलुप्त हो गये। कुछ दिन बाद अमुक व्यक्ति में थकावट, ज्वर, अतिसार, सिरदर्द, खासी, कमजोरी व भूख न लगना आदि लक्षण विकसित हो जाते है और उसकी त्वचा व गुप्तांगो पर दाने निकल आते है। अब उसकी जांघो पर गांठे बन जाती है। बाद में उस व्यक्ति की त्वचा पर गुलाबी-बैगनी चकते दिखाई देने लगते है। अन्त उस व्यक्ति को न्यूमोनिया हो जाता है और वह मर जाता है। उस रोग का नाम एवं संक्रमण के कारणों का उल्लेख करिए।