चिड़ियाघर में एक विचित्र जंतु देखने को मिला । इसमें निम्नलिखित लक्षण हैं। इसका नाम बताइए तथा यह किस वर्ग का सदस्य है ?
(a) त्वचा पर बाल है,
(b) बाह्य कर्ण उपस्थिति है तथा पूँछ सुविकसित हैं,
(c) अग्रपाद छोटे व कम विकसित तथा पश्चपाद सुविकसित हैं,
(d) मादा अपरिपक्व बच्चों को जन्म देती है जिनका पोषण मादा के उदार भाग में स्थित शिशुधानी में होता है।