सोडियम `(ns^(1))` की आयनन ऊर्जा बहुत कम होती है अतः यह इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रबलतम प्रवृति रखता है, जिसके कारण यह प्रबल धातु है। इसके विपरीत क्लोरीन `(ns^(2)np^(5))` की इलेक्ट्रॉन बन्धुता बहुत अधिक होती है, जिससे उसकी प्रवृति इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की होती है अतः क्लोरीन (Cl) प्रबल अधातु है।