दीवारों तथा पिस्टन के ऊष्मारोधी होने के कारण प्रक्रम रुद्धोष्म (adiabatic) है , अत: `PV^(gamma)` = नियताक
अथवा `P_(1)V_(1)^(gamma) = P_(2)V_(2)^(gamma)` अथवा `(P_(2))/(P_(1))((V_(1))/(V_(2))^(gamma)`.
हाइडोजन ( द्वि - परमान्नुक ) गैस के लिए `gamma = 1.4` दिया गया है ।
`V_(2) = (V_(1))/(V_(2)) therefore (P_(2))/(P_(1)) = (2)^(1.4) = 2.64` दिया गया है।
अर्थात दाब 2.64 गुना बढ़ जाता है ।