एक छोटे छड़-चुम्बक का द्विध्रुव-आघूर्ण 4.0 `"ऐम्पियर-मीटर"^(2)` है। चुम्बक के केन्द्र से उसकी अक्ष पर 5.0 सेमी दूर स्थित बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र ज्ञात कीजिए। यदि इस चुम्बक की निरक्षीय रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र 0.05 `"वेबर/मीटर"^(2)` हो, तो उस बिन्दु की चुम्बक से दूरी क्या है?