कथन 1: R त्रिज्या के किसी बड़े गोलीय तल के अंदर अनेक छोटे-छोटे चुंबकीय द्विध्रुव रखे गए हो, तो गोलीय तल से गुजरनेवाला नेट चंबकीय फ्लक्स द्विध्रुवों की संख्या पर निर्भर करता है |
कथन 2: चुंबकत्व में गोस के प्रमेय के अनुसार बंद तल से संबध्द चुम्कीय फ्लक्स शून्य होता है |
A. कथन 1 सत्य हैं , कथन 2 सत्य हैं , कथन 1 की सही व्याख्या कथन 2 द्वारा होती हैं ।
B. कथन 1 सत्य हैं , कथन 2 सत्य हैं , कथन 1 की सही व्याख्या कथन 2 द्वारा नहीं होती हैं ।
C. कथन -1 सत्य हैं , कथन 2 असत्य हैं ।
D. कथन -1 असत्य हैं , कथन - 2 सत्य हैं ।