भ्रमर के दंश से होने वाली जलन, प्रभावित क्षेत्र को साबुन से रगड़ने पर रोकी जा सकती है। इसका क्या कारण है?
A. भ्रमर का दंश अम्लीय होता है और साबुन, एक क्षार, उसे निष्क्रिय कर देता है।
B. भ्रमर का दंश क्षारीय होता है और साबुन, एक अम्ल, उसे निष्क्रिय कर देता है।
C. साबुन प्रभावित क्षेत्र को साफ कर देता है और दंश को निकाल देता है।
D. साबुन एक संवेदनाहारी का काम करता है और संवेदन को मन्द कर देता है