सारणीयन के निम्नलिखित लाभ हैं
⦁ सारणीयन से अंकों की गणना आदि करने में आसानी रहती है।
⦁ सारणीयन से तुलनात्मक अध्ययन करने में सुविधा रहती है।
⦁ सारणीयन से समय व स्थान की बचत होती है।
⦁ सारणीयन से तथ्यों का व्यवस्थित क्रम रहता है।
⦁ सारणीयन से स्मरण करने में आसानी रहती है।
⦁ सारणीयन सूचनाओं का स्पष्ट चित्र है।