निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य
⦁ औपचारिक शिक्षा का मुख्य अभिकरण परिवार है।
⦁ अनौपचारिक शिक्षा की उत्तम व्यवस्था विद्यालय द्वारा की जाती है।
⦁ परिवार, समाज, खेल का मैदान, समाचार-पत्र आदि अनौपचारिक शिक्षा के मुख्य अभिकरण हैं।
⦁ बालक के व्यक्तित्व के सुचारु विकास के लिए वैयक्तिक शिक्षा की व्यवस्था ही लाभदायक होती है।
⦁ सकारात्मक शिक्षा को आदर्शवादी विचारधारा का समर्थन प्राप्त है।
⦁ शिक्षा मूल रूप से एक विशुद्ध विज्ञान है।
⦁ शिक्षा विज्ञान एवं कला दोनों ही है।