दो वनस्पतियों के नाम-
⦁ आबनूस-उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन।
⦁ सुंदरी – ज्वारीय वन।
दो राज्यों के नाम जहाँ हाथी पाये जाते हैं-
⦁ पश्चिमी बंगाल तथा
⦁ केरल
प्राचीन जलोढ़क (बांगर) की दो विशेषताएँ-
⦁ प्राचीन जलोढ़क उस क्षेत्र में मिलती है जहाँ अब बाढ़ का पानी नहीं पहुँचता।
⦁ यह कम उपजाऊ होती है।