एक ही अर्थवाले दो शब्दों का प्रयोग ‘द्विरुक्त’ कहा जाता है। इसका प्रयोग अशुद्ध माना जाता है।
1. कामपाल सबसे श्रेष्ठतम छात्र है। (अशुद्ध)
कामपाल श्रेष्ठतम छात्र है। (शुद्ध)
2. वह विलाप करते हुए रोने लगा। (अशुद्ध)
वह विलाप करने लगा। (शुद्ध)
3. वह समय का अच्छा सदुपयोग करता है। (अशुद्ध)
वह समय का सदुपयोग करता है। (शुद्ध)