कुछ लोग वस्तु के आकार-प्रकार को देखकर उसका मूल्य ऑकते हैं। वास्तव में वस्तु का महत्त्व उसके कद पर निर्भर नहीं होता। रहीमजी हमें यही समझाना चाहते हैं कि बड़ों को देखकर छोटों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। तलवार का आकार बड़ा है। वह युद्ध में बहुत उपयोगी है। उसकी तुलना में सुई बहुत छोटी होती है, फिर भी सुई का काम तलवार नहीं कर सकती। इसलिए हमें छोटों को भी बड़ों के समान ही महत्त्व देना चाहिए ।