सूचना प्रसार के आधुनिक साधनों की प्रमुख लाक्षणिकताएँ निम्नलिखित हैं :
- साधनों की गति अति तेज है और सूचना-संचार का कार्य तेज बना है ।
- आधुनिक साधनों ने विश्व को ग्लोबल विलेज बना दिया है क्योंकि जैसे कोई एक छोटे गाँव में आसानी से सूचना दी जाती है वैसे ही समग्र विश्व में सूचना का प्रसारण किया जाता है । इसमें कोई स्थल-बंधन नहीं है ।
- आधुनिक साधन समय-संचालन का भी कार्य करते हैं ।
- आधुनिक साधनों में लिखापढ़ी का कार्य नहीं होता । यंत्र स्वयं रिकोर्डिंग भी करता है ।
- आधुनिक साधन सूचना-संप्रेषण को संपूर्ण खुला कर देते हैं और पक्षकार अपनी मनचाही बात भी कर सकते हैं । अतः उसमें गोपनीयता का अभाव है ।
- आधुनिक साधनों से भारतीय संस्कृति नष्ट होती जाती है । आनंद-प्रमोद के नाम पर वयस्कों पर गलत असर होता है और मोबाइल इन्टरनेट का गलत प्रयोग भी होता है ।
- आधुनिक साधनों के आकार, वजन, डिजाइन इत्यादि छोटे बनते जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें जेब में या पर्स में रखा जा सकता है।
- यांत्रिकीकरण एवं इलेक्ट्रोनिक साधन होने से खर्च की मात्रा भी बढ़ी है । क्योंकि इलेक्ट्रिक साधन रखना, उपयोग करना, उनकी मरम्मत करना इत्यादि खर्चीला पड़ता है ।
- आधुनिक साधनों का प्रयोग करने से पहले कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान जरूरी है । उसके की-बोर्ड के बटन दबाने में उसका उपयोग करने में भी बहुत सी सावधानी रखनी चाहिए ।