रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) जिन जीवों को श्वसन क्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें …………. कहते हैं।
(ii) ……….. के जमा होने से मांसपेशियों में अकड़न पैदा होती है।
(iii) जब हम कसरत अथवा मेहनत वाला काम करते हैं तो उस समय हमारी सांस दर ………… होती है।
(iv) पौधों के पत्तों में गैसों की अदला-बदली ………. द्वारा होती है।
(v) मछलियां सांस लेने के लिए ……….. का प्रयोग करती है।