कई बार किसी दस्तावेज़ के प्रत्येक पेज़ के सबसे ऊपर या सबसे नीचे पुस्तक का टाईटल, लेखक का नाम या कोई अन्य ऐसी जानकारी देना अच्छा लगता है। इसलिए प्रत्येक बार पेज़ के टाप या बाटम पर इसको टाइप करना आवश्यक नहीं है। ‘वर्ड’ में एक बार ही इस टैक्सट को टाइप करें तथा स्थान बताएं। यह अपने आप बताई जगह पेज़ दर पेज़ या केवल किसी विशेष पेज़ पर आ जाएगा। ‘वर्ड’ में यह सुविधा हैडर तथा फुटर ऑप्शन द्वारा मिलती है।
