स्त्रियों के लिए स्थायी गर्भनिरोध विधि नलबंदी है जिसमें दोनों ओर की अण्डवाहिनी को काटकर इसके दोनों सिरों को बाँध दिया जाता है। यह गर्भनिरोध की सर्वाधिक कारगर स्थायी विधि है। अन्य सभी गर्भ निरोध विधियाँ अस्थायी हैं।
हार्मोनी गर्भ निरोधकों के दुष्प्रभाव-
- जी मिचलाना
- उदरीय पीड़ा या पेट दर्द
- बीच-बीच में रक्तस्राव
- अनियमित माहवारी
- स्तन कैंसर की संभावना।