(अ) जब फीनॉल की क्रिया क्लोरोफार्म तथा क्षार के साथ 333 – 343 K ताप पर कराते हैं तो हाइड्रॉक्सी बेन्जेल्डिहाइड प्राप्त होता है।

(ब) बेन्जीन या प्रतिस्थापित बेन्जीन से-निर्जल | ऐलुमिनियम क्लोराइड की उपस्थिति में बेन्जीन या प्रतिस्थापित बेन्जीन, अम्ल क्लोराइड के साथ अभिक्रिया कर संगत कीटोन देते हैं। यह अभिक्रिया प्रीडेल-क्राफ्ट्स ऐसीटिलन अभिक्रिया (Friedal Craft’s Acylation reaction) कहलाती है।
