(अ) राइमर-टीमैन अभिक्रिया
राइमर-टीमैन अभिक्रिया-फीनॉल की सोडियम हाइड्रॉक्साइड की उपस्थिति में क्लोरोफॉर्म के साथ अभिक्रिया कराने पर सैलिसिलैल्डिहाइड बनता है। यह अभिक्रिया राइमर-टीमैन अभिक्रिया कहलाती है।

(ब) कोल्बे अभिक्रिया
कोल्बे अभिक्रिया-फीनॉल की सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ क्रिया कराने पर बने फीनॉक्साइड आयन की क्रिया CO2 के साथ 400K ताप व 4-7 atm दाब पर कराने से सोडियम सैलिसिलेट बनता है जो कि अम्लीय माध्यम में सैलिसिलिक अम्ल बनाता है। यह अभिक्रिया कोल्बे अभिक्रिया कहलाती है।
