भारत की सभी भाषाओं को प्रमुखतः तीन भाषायी परिवारों में विभक्त किया गया है –
1. इंडो आर्यन भाषा परिवार – इसमें हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, उड़िया, मराठी, राजस्थानी व बिहारी आदि भाषाओं को शामिल किया गया है।
2. द्रविड़ भाषा परिवार – इसके अंतर्गत तमिल, तेलुगू, गोण्डी व मलयालम आदि को शामिल किया गया है।
3. आस्ट्रिक भाषा परिवार – इसके अंतर्गत संथाली, खासी, हो, भूमिज व कोरवा आदि भाषाएँ आती हैं।