किसी दिए हुए समय में एक वस्तु की विभिन्न इकाइयों के उपयोग से जो कुल संतुष्टि प्राप्त होती है उसे कुल उपयोगिता कहा जाता है।
इसकी गणना निम्न प्रकार की जाती है –
TUn = U1 + U2 ……… + Un
TUn = किसी वस्तु की N इकाइयों से प्राप्त कुल उपयोगिता
U1 = वस्तु की प्रथम इकाई से प्राप्त उपयोगिता
U2 = वस्तु की द्वितीय इकाई से प्राप्त उपयोगिता
Un = वस्तु की n इकाई से प्राप्त उपयोगिता