ऐसे बाजार में फर्मों की सन्तुलन संख्या का निर्धारण सन्तुलन कीमत पर माँगी गई अथवा बेची गई कुल मात्रा को प्रत्येक फर्म की पूर्ति मात्रा से विभाजित करके किया जाता है।
n0 = q0/q0f
यहाँ n0 = फर्मों की सन्तुलन संख्या, q0 = सन्तुलन कीमत पर खरीदी अथवा बेची गई मात्रा
q0f = प्रत्येक फर्म द्वारा पूर्ति की गई मात्रा