सामान्य हानि (Normal Loss)- प्राकृतिक कारणों से होने वाली हानि सामान्य हानि कहलाती है।
उदाहरण
- कोयले का सूख जाना (वाष्पीकरण)
- किसी माल की छीजन ।
असामान्य हानि (Abnormal Loss)- ऐसी हानि जो असामान्य कारणों अथवा लापरवाही से होती है वह असामान्य हानि कहलाती है।
उदाहरण
- माल की खराब पैकिंग से टूट-फूट
- माल का अग्नि से नष्ट होना आदि।