इनमें से कौन – सा / से वक्तव्य उचित हैं, सही युग्म छाँटिए
(i) राजनीतिक स्वतन्त्रता के बिना समानता का कोई औचित्य नहीं।
(ii) समानता, विधि के शासन में सम्भव है।
(iii) समाज में सम्पत्ति का सभी नागरिकों में समान वितरण हो।
(iv) राष्ट्रीय सम्प्रभुता के बिना स्वतन्त्रता कपोल कल्पना है।
(अ) i, ii, iii
(ब) i, ii , iv
(स) ii, iii , iv
(द) i, ii, iii , iv