इन्टरनेट पर अखबारों का प्रकाशन अथवा खबरों का आदान-प्रदान करना, लेखों, चर्चा-परिचर्चा, बहसों, फीचर, झलकियों, डायरियों द्वारा अपने समय की धड़कनों को अनुभव और दर्ज करने को इन्टरनेट पत्रकारिता कहते हैं।
इन्टरनेट के दो प्रमुख लाभ-
1. इसमें खबरों का सम्प्रेषण किया जाता है।
2. समाचारों के संकलन, उनके सत्यापन और पुष्टिकरण के लिए इन्टरनेट का प्रयोग किया जाता है।