राजस्थान राजपत्र
पंचायती राज विभाग, जयपुर
अधिसूचना
दिनांक 18 सितम्बर, 2022
क्रमांक : प.रा. 15/सा.प्र./121 - ...., राजस्थान पंचायती राज विधेयक 1958 की धारा 2(ख) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्यपाल महोदय की आज्ञा से यह अधिसूचना प्रसारित की जाती है कि 12 अक्टूबर, 20XX से राज्य में समस्त ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाये जायेंगे। इन चुनावों की आचार संहिता निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व लागू हो जायेगी। यह आदेश तुरन्त अनुमन्य रहेगा।
(हस्ताक्षर..........)
सचिव,
राजस्थान राज्य पंचायती राज विभाग,
सचिवालय, जयपुर