राजस्थान राजपत्र
नगरीय विकास विभाग
जयपुर
अधिसूचना
क्रमांक : न.वि./22/2022
दिनांक 08 अगस्त, 2022
राजस्थान राज्य नगरीय विकास विभाग के नियम 26(क) के अनुसार राज्यपाल महोदय की आज्ञा पर जयपुर जिले में महापुरा गांव के समीप स्थित पृथ्वीराज कॉलोनी की समस्त कृषि भूमि को शहरी भूमि में परिवर्तित करने की अनुमति दी जाती है। यह आदेश तत्काल से प्रभावित रहेगा।
(हस्ताक्षर.............)
आयुक्त नगरीय विकास विभाग,
राजस्थान, जयपुर