लकड़ी काटने का कार्य उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में मुख्य रूप से किया जाता है। इन क्षेत्रों में साल, सागौन, महोगनी, चंदन, रोजवुड आदि वृक्षों को इमारती लकड़ी व फर्नीचर बनाने हेतु काटा जाता है। शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों मे लकड़ी काटने का कार्य कोणधारी वनों के क्षेत्रों में होता है। यहाँ लकड़ी व्यापारिक दृष्टि से काटी जाती है। इस लकड़ी से लुग्दी, कागज पैकिंग का सामान आदि बनाए जाते हैं। कनाडा, नावें, फिनलैंड व संयुक्त राज्य अमेरिका में लकड़ी काटने का कार्य बाजारी मांग के कारण व्यापक रूप में किया जाता है।