भारत में नगरीय जनसंख्या वृद्धि हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का अभाव, नगरों में गांवों की अपेक्षा अधिक सुविधा मिलना, नगरीय, आकर्षण, शिक्षा का प्रसार, औद्योगिकीकरण, परिवहन व संचार साधनों का विकास, कृषि को अलाभकारी होना व लघु तथा कुटीर उद्योगों की समाप्ति प्रमुख कारण है।