मोललता तथा मोलरता में अन्तर
मोलरता –
1. 1 L विलयन में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या मोलरता कहलाती है।
2. इसकी इकाई mol/L है।
3. यह ताप के साथ परिवर्तित होती है।
मोललता –
1. 1 kg विलायक में उपस्थित विलेय के मोलों की संख्या मोललता कहलाती है।
2. इसकी इकाई molkg है।
3. यह ताप के साथ अपरिवर्तित है।