जनसंख्या नियंत्रण के लिए सर्जिकल विधि के रूप में पुरुष नसबंदी (vasectomy) किया जाता है। इसमें शल्य क्रिया द्वारा शुक्रवाहिका (vas deferens) को काटकर धागे से बाँध दिया जाता है जिससे वृषण में बनने वाले शुक्राणुओं का प्रवाह स्त्री की योनि में नहीं हो पाता है।