लाल-रक्त कोशिका- ये उभयावतल कोशिकाएँ होती हैं जिनका रंग हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन अणु की उपस्थिति के कारण लाल होता है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड का बारी-बारी परिवहन करता है। रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या \(5\times 10^6\) प्रति घन मिमी. होती है। स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं में केन्द्रक नहीं पाये जाते हैं। लाल रक्त कणों अथवा हीमोग्लोबिन की कमी से रक्ताल्पता या एनीमिया नामक रोग हो जाता है।