स्टेशन राड
आरा
आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श, आपका पत्र कल ही मिला आपकी कुशलता जानकर प्रसन्नता हुई। आपने अपने पत्र में लिखा है कि मैं अपनी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में आपके सूचना दूँ। मेरी परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो गई। मैंने परीक्षा की बहुत अच्छी तैयारी की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं प्रथम श्रेणी में बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होऊँगा।
परीक्षा समाप्ति के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ राजगीर घूमने गया था। वहाँ हमने गर्म पानी के कुंड में स्नान किया। जरासंध के अखाड़े, वेणुवन अनेक मंदिर एवं दर्शनीय स्थल देखें। वहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना था।
आपके प्रति अत्यन्त आदर और माताजी के प्रति प्रेम के साथ ।
पता-श्री अरुण कुमार सिंह
डॉ. आर. पी. रोड भागलपुर
आपका प्रिये पुत्र
अभिषेक