स्टेशन रोड
मुजफ्फरपुर
आदरणीय माताजी,
सादर चरणस्पर्श आपका पत्र कल ही मिला। आपकी कुशलता जानकर प्रसन्नता हुई। आपने अपने पत्र में लिखा है कि मैं अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में आपको विस्तृत सूचना दूँ।
मेरी वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। मैं परीक्षा की तैयारी में प्राणपण से लगा हुआ हूँ। मैंने अपने सारे विषयों की तैयारी कर ली है। मैंने सारी पुस्तकें पढ़ ली है और तैयार किए गए प्रश्नोत्तरों की पुनरावृत्ति भी कर ली है। मैं एक-एक पल का सदुपयोग कर रहा हूँ। मैं परीक्षा देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं अपने वर्ग में प्रथम आऊँगा।
पता: डॉ. जी. प्रसाद
कचहरी रोड, गया
आपका स्नेहभाजन
रविकांत