ग्लाइकोसाइडी बन्ध (Glycosidic linkage): दो मोनोसैकेराइड इकाईयाँ जल अणु के निष्कासन के उपरान्त जिस बन्ध के द्वारा जुड़कर डाइसैकेराइड बनाती हैं, उस बन्ध को ग्लाइकोसाइडी बन्ध कहते हैं।
पेप्टाइड बन्ध (Peptide Linkage): प्रोटीन a-ऐमीनो अम्लों के बहुलक होते हैं जो कि आपस में पेप्टाइड आबन्ध अथवा पेप्टाइड बन्ध द्वारा जुड़े होते हैं। यह-COOH तथा -NH2 समूह के मध्य बनता हैं यह-(COOH) होता है।