परिवार नियोजन का कार्य बच्चों के जन्म को रोकना अथवा उसमें अंतराल रखना है। परिवार नियोजन सुविधाएँ जनसंख्या वृद्धि को सीमित करने एवं महिलाओं के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में प्रमुख भूमिका का निर्वाह करती हैं। प्रचार-प्रसार, गर्भ निरोधों की आसानी से उपलब्धता, बड़े परिवारों के लिए कुछ निरुत्साहक उपाय करना ऐसे प्रावधान हैं जो कि जनसंख्या नियंत्रण में सहायक हो सकते हैं।