ऑस्ट्रेलियाई पार महाद्वीपीय रेलमार्ग पश्चिमी तट पर पर्थ से प्रारम्भ होकर कलगुर्ली, ब्रोकन हिल एवं पोर्ट ऑगस्ता से होकर पूर्वी तट पर स्थित सिडनी को मिलाते हुए महाद्वीप के दक्षिणी भाग के आर-पार पश्चिम से पूर्व को जाता है। एक अन्य रेलमार्ग एडीलेड एवं एलिस स्प्रिंग को जोड़ता है जिसे आगे डार्विन एवं बिरदुम लाइन से जोड़ा जाता है।