ओरिएंट एक्सप्रेस रेलमार्ग पेरिस से स्ट्रैस्बर्ग, म्युनिख, विएना, बुडापेस्ट एवं बेलग्रेड होता हुआ इस्तांबूल तक जाता है। इस एक्सप्रेस रेलमार्ग के निर्मित होने से लंदन से इस्तांबूल तक समुद्री यात्रा में लगने वाला 10 दिनों का समय घटकर मात्र 96 घंटे ही रह गया है। इस रेलमार्ग द्वारा पनीर, जई, शराब, फल, मशीनरी एवं सुअर के मांस आदि का निर्यात होता है।