1. पान सम्भवतः इब्न बतूता के देश में नहीं उगता था, इसलिए पान की बेल ने इब्न बतूता का ध्यान अपनी ओर खींचा। पान में सुपारी के अतिरिक्त अन्य चीजें स्थानीय परम्पराओं के अनुसार डाली जाती हैं; जैसे-इलायची, लौंग, पिपरमेण्ट, नारियल, सौंफ, केसर, गिलोरी, गुलकन्द, तम्बाकू आदि।
2. अंगूर-लता की तरह पान के वृक्ष को उंगाया जाता है।