मुगल साम्राज्य में समाचार वृत्तान्त एवं महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज शाही डाक के माध्यम से मुगलशासन के अधीन क्षेत्रों में एक छोर से दूसरे छोर तक भेजे जाते थे। बाँस के डिब्बों में लपेटकर रखे कागजों को लेकर हरकारों के दल दिन-रात दौड़ते रहते थे जिस कारण दूर स्थित प्रान्तीय राजधानियों से भी समाचार वृत्तान्त बादशाह को कुछ ही दिनों में मिल जाया करते थे। राजधानी से बाहर नियुक्त अभिजातों के प्रतिनिधि अथवा राजपूत राजकुमार एवं अधीनस्थ शासक बड़े ध्यानपूर्वक इन उद्घोषणाओं की नकल तैयार करते थे और सन्देशवाहकों के द्वारा अपनी टिप्पणियाँ अपने स्वामियों के पास भेज देते थे। सार्वजनिक समाचारों के लिए सम्पूर्ण मुगल साम्राज्य व्यापक सूचना तंत्र से जुड़ा हुआ था।