सामान्यतः ठोस पदार्थों को गरम करने पर द्रव अवस्था में तथा और अधिक गरम करने पर वाष्प अवस्था में परिवर्तित हो जाते हैं। परन्तु कुछ ठोस अत्यधिक वाष्पशील होते हैं, जिन्हें शीघ्रता से गरम करने पर सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित हो जाते हैं और ठंडा करने पर पुन: सीधे ठोस अवस्था में आ जाते हैं। इस प्रक्रिया को ऊर्ध्वपातन (Sublimation) तथा इस प्रकार के ठोस को ऊर्ध्वपातज (Sublimate) कहते हैं।
