नीचे दिये गये कथनों (A - D) का अध्ययन कीजिए और उनमें से दो सही कथनों को चुनिए:
(A) जैव स्पीशीजों की परिभाषा अनर्स्ट मायर ने दी थी
(B) प्रकाशकाल का पौधों के जनन पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
(C) द्विनाम नामपद्धति तंत्र आर. एच. हिटेकर ने दिया था
(D) एककोशिकीय जीवों में जनन और वृद्धि समानार्थक होते हैं दो सही कथन हैं
(a) (A) और (B)
(b) (B) और (C)
(c) (C) और (D)
(d) (A) और (D)