रिक्त स्थानों की पूर्ति के प्रश्न :
1. मनुष्य की लाल रक्त कोशिका का व्यास लगभग ............. होता है।
2. जीवाणुओं के सतह पर पाई जाने वाली संरचना रोम व ................ इनकी गति में सहायक नहीं होती है।
3. कोशिका झिल्ली मुख्यतः .......... व ............ प्रोटीन की बनी होती है।
4. अमीबा में संकुचनशील रसधानी ............... के लिए महत्वपूर्ण है।
5. हरितलवक के अन्त:झिल्ली से घिरे हुए भीतर के स्थान को ........... कहते हैं।
6. ............. ने इलेक्ट्रोन सूक्ष्मदर्शी द्वारा सघन कणिकामय संरचना राइबोसोम को सर्वप्रथम देखा था।
7. अक्षसूत्र की सूक्ष्म नलिकाओं की इस व्यवस्था को ........... प्रणाली कहते हैं।
8. क्रोमोटीन में DNA तथा कुछ क्षारीय प्रोटीन मिलता है जिसे ............ कहते हैं।
9. मनुष्य की एक कोशिका में लगभग ............. लम्बा डी.एन.ए. सूत्र होता है।
10. प्रत्येक गुणसूत्र में एक प्राथमिक संकीर्णन मिलता है जिसे .......... भी कहते हैं।