पादप पत्ती से जल वाष्प रन्धों के द्वारा बाहर आता है। प्रकाश संश्लेषण के दौरान उसी रन्ध्र से कार्बन डाइऑक्साइड पादप में विसरित होती है। उपर्युका कथनों में (कारणों पर विचार कर) से एक विकल्प चुनिए-
(a) दोनों प्रक्रियाएँ एक साथ नहीं हो सकती हैं
(b) दोनों प्रक्रियाएँ एक साथ हो सकती हैं क्योंकि जल और CO2 का विसरण गुणांक भिन्न है
(c) उपर्युक्त प्रक्रियाएँ केवल रात में हो सकती हैं
(d) एक प्रक्रिया दिन में तथा दूसरी प्रक्रिया रात में होती है