स्कन्ध विपणि का अर्थ सामान्य भाषा में स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) है।
स्टॉक एक्सचेंज आधुनिक व्यावसायिक जगत में बडा ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। किसी भी देश के स्टॉक एक्सचेंज बाज़ार उसके पूँजी बाज़ार में महत्वपूर्ण हिस्से होते है। संसार में इसका विकास संयुक्त पूँजी वाली कम्पनियों के जन्म तथा विकास के साथ प्रारम्भ हुआ लेकिन आधुनिक व्यवसाय प्रधान युग में यह एक अत्यंत महत्यपूर्ण संस्था बन गई है।
यह वह संगठित विपनी है जहाँ कम्पनियाँ निगम अथवा सरकार द्वारा निर्गमित अंश का क्रय विक्रय किया जाता है, जो बेचने के दृष्टी से निर्गमित की गई हो। इस प्रकार आजकल औद्योगिक वित्त के ढ़ाचे को समझाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज के कार्य प्रणाली का अध्यन करना आवश्यक है। साधारण शब्दों में स्टॉक एक्सचेंज का आशय एक ऐसे सुसंगठित व स्थायी बाजार से है, जहाँ संयुक्त स्टॉक वाली कंपनियां, सार्वजनिक व्यक्तिगत एवं जनोपयोगी संस्थाओ को शेयर का विक्रय करता है। स्टॉक एक्सचेंज एक प्रकार का वह बाजार है, जहाँ शेयर का क्रय-विक्रय निश्चित नियमों के अनुसार पहले से पंजीकृत शेयरों में ही होता है। स्टॉक एक्सचेंज न तो अपने लिए क्रयकरता है, और ना ही अपने लिए शेयरों का विक्रय करता है। यह बाजार केवल क्रय-विक्रय की क्रियाओ को नियमित करता है।