(a) प्रिज्म : प्रिज्म एक पारदर्शी पिंड है, जिसके दो त्रिभुजाकार आधार तथा तीन आयताकार पार्श्व पृष्ठ होते हैं, ये पृष्ठ एक-दूसरे पर झुके होते हैं। प्रिज्म से होकर श्वेत प्रकाश की किरणें जब पास करती है, तो यह सात रंगों में बँट जाती है।
(b) 
(C) जब सूर्य के प्रकाश की संकीर्ण प्रकाश-पुंज को प्रिज्म के एक फलक पर डाला जाता है, तो प्रिज्म के दूसरे पटल या फलक के निर्गत प्रकाश सात रंगों में विभाजित हो जाता है तथा इसे पर्दे पर लेने पर सात रंगों की एक पट्टी प्राप्त होती है। प्रकाश का इस प्रकार सात रंगों में विभाजित होना प्रकाश विक्षेपण या वर्ण विक्षेपण कहलाता है। ये सात रंग हैं-बैंगनी (violet), जामुनी (indigo), नीला (blue), हरा (green), पीला (yellow), नारंगी (orange) तथा लाल (red)।