सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना ।
श्रीमांगी,
सविनय निवेदन है कि अपने विद्यालय के सभी छात्रों की हारदीक इच्छा है कि विद्यालय परिसर में हिन्दी दिवस आयोजित की जाय। हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है, हिन्दी की सुमृद्धि में ही देश की समृद्धि निहित है।
अतः आपसे आग्रह है कि विद्यालय परिसर में हिन्दी दिवस आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए आपका सदा आभारी रहेंगे ।
निवेदन
छात्रगण
पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना
दिनांक 10.02.20XX